×

गाँव में श्री हनुमान जयंती के पर शिव मंदिर पर हुआ सुन्दर काडं का आयोजन

रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत /बडौत के बिनौली गाँव में हनुमान जयंती के अवसर पर शिव मंदिर के प्रागण में सुन्दर कांड का पाठ किया गया
राजन, राज ग्रुप एंड पार्टी ने सुन्दर काडं का पाठ किया
जिसमें हनुमान जन्म राम हनुमान मिलन सुग्रीव मित्रा सीता माता की खोज
सुरसा वध लंकिनी वध लंका दहन अक्षय वध अशोक वाटिका में माता सीता से संवाद
भगवान राम को सीता माता की खोज के बारे में श्रीराम को बताया कि सीता माता अशोक वाटिका में है सीता माता का सदेश श्रीराम को सुनाना
लंका पर चढाई समुद्र पर सेतु बांधना तथा विभीषण से मित्रता राक्षसों का राक्षसों का अंत वे लंका विजय आदि प्रसंगों को सुनाया गया
मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालु सुंदरकांड का पाठ सुनकर भाव विभोर हो गए
प्रसाद वितरण का आयोजन सत्य प्रकाश वर्मा सूरज वर्मा मोनू वर्मा ने किया
प्रसाद में गुलदान वह मोतीचूर के लड्डू श्रद्धालुओं में वितरित किए गये
इस मौके पर शिव मंदिर कमेटी के अध्यक्ष महिपाल विश्वकर्मा गुलवीर धामा प्रेम भाटिया विनय धामा सौरभ वर्मा राजकुमार वर्मा सुलभ धामा अमित धामा आदि का सहयोग रहा

Post Comment

You May Have Missed