×

अब कोई भी वक्फ बोर्ड के नाम पर जमीन नहीं लूट सकेगा-प्रदीप चौधरी

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत/ बड़ौत मे अब जगह-जगह चौराहे की जमीनों पर कोई कब्जा नहीं कर सकता है। सार्वजनिक जमीनें राजस्व की जमीन होगी, जिसका उपयोग लोगों के हितों के लिए किया जाएगा।
यह बात कैराना के पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी ने रविवार को वाजिदपुर गांव स्थित द ग्रांड प्लैस रिसोर्ट में बिजरौल निवासी पूर्व ग्राम प्रधान यशपाल सिंह की भतीजी की शादी में कहीं। संसद से वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि अब कोई भी वक्फ बोर्ड के नाम पर जमीन नहीं लूट सकेगा और सार्वजनिक संपत्ति का उपयोग स्कूल, कॉलेज, अस्पताल या गरीबों के लिए आवास बनाने के लिए होगा। उन्होंने कहा पहले पिछली सरकारों के पास अपने परिवार का पेट भरने के अलावा किसी चीज के लिए फुर्सत ही नहीं थी। जमीने लूटी जा रही थी। देश की संसद ने वक्फ बोर्ड संशोधन अधिनियम पारित किया है। अब वक्फ बोर्ड के नाम पर जमीनों पर कोई डकैती नहीं डाल सकता है। कहा कि राहुल गांधी के साथ-साथ कांग्रेस के बड़े नेताओं ने वक्फ बिल पर चुप्पी सादे रखी है। तो फिर वे सरकार को क्यों दोष दे रहे हैं।

Post Comment

You May Have Missed