भारतरत्न बाबा भीमराव आंबेडकर की 134 वी जंयती पुलिस लाइन में बडे़ धुमधाम से मनायी गयी
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत/ बागपत पुलिस लाइन में भारत रत्न बाबा भीमराव आंबेडकर की 134 वी जंयती पर पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गी अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह सीओ बागपत एसके भदोरिया सीओ खेकड़ा प्रीता सिंह सीओ बडौत विजय चौधरी ने एसपी ने सभी अधिकारियों के संग बाबा भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुऐ उनको नमन किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की उन्होंने समानता न्याय और मानवाधिकारों की जो मशाल जलाई वह आज भी हमारे मार्ग को रोशन करती है एसपी ने कहा विश्व के सभी देशो मैं भारत का लोकतंत्र सबसे मजबूत है इसका श्रेय भारत के संविधान रचयिता बाबा साहब को जाता है जिसकी रचना उनके द्वारा की गई थी अंग्रेजों से जब भारत देश आजाद हुआ था उसके बाद में संविधान में कहीं परिवर्तन हुए संविधान में अधिकारों के साथ कर्तव्यों का भी वर्णन है हमें अधिकारों के प्रति सचेत रहने के साथ कर्तव्य का भी पालन करना चाहिए बाबा साहब ने कहा शिक्षित बनो और संघर्ष करो इसलिए हमें शिक्षा पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए जब हम शिक्षित होंगे तो देश प्रगति की और बड़ेगा और देश की प्रगति के साथ देश की तरक्की भी जुडी हुई है उन्होंने कहा की डॉक्टर अंबेडकर ने आजीवन सामाजिक सुधार के लिए कार्य किया आज हम सभी को बाबा साहब के आदर्श से प्रेरणा लेनी चाहिए किस प्रकार जीवन जीवन में कठिनाइयों के बावजूद उन्होंने संघर्ष करते हुये एक नया अध्याय लिखा बच्चों युवाओं और विद्यार्थियों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए इस दौरान पुलिस अधिकारीगण में कर्मचारी गण मौजूद रहे।
Post Comment