×

बिनौली गाँव की चौपाड पर डॉ भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती मनाई गई

रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत / बडौत बिनौली गाँव की चौपाड पर भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती मनाई गई ग्राम प्रधान उपेन्द्र धामा श्रीपाल धामा गुलवीर धामा ने बाबा के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुऐ उनको नमन किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी उन्होंने समानता न्याय और मानवाधिकारों की जो मशाल जलाई वह आज भी हमारे मार्ग को रोशन करती है ग्राम प्रधान के अनुसार भारत का लोकतंत्र सबसे मजबूत है इस का श्रेय भारत के संविधान को जाता है जिसकी रचना बाबा साहब द्बारा की गयी थी जब देश अग्रेजो से आज़ाद हुआ और संविधान का निर्माण हुआ तब से देश में बहुत परिवर्तन हुऐ डा, आंबेडकर ने कहा था शिक्षित बनो  और संघर्ष करो इस मौके पर अंबेडकर सेवा दल कमेटी के अध्यक्ष देव कुमार सुरेंद्र मास्टर वेदु नरेश धर्मवीर ओमवीर गौतम विनोद उपेंद्र धामा कुलवीर धामा रमेश चौहान गंगन धामा गुलवीर धामा श्रीपाल धामा थाना अध्यक्ष शिव दत्त व थाने का स्टाफ उपस्थिति रहा

Previous post

बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 134 बी जयंती जनपद में मनाई गई धूमधाम से

Next post

घटतौली का विरोध करने पर रंगबाजी करते हुए एट्रोल पंप के सेल्समैनो ने वाहनस्वामी को लाठी डंडों से पीटा पुलिस ने 3 को लिया हिरासत में

Post Comment

You May Have Missed