एसएसपी उधम सिंह नगर ने किये एक निरीक्षक सहित कई उपनिरीक्षकों के तबादले
एसएसपी उधम सिंह नगर ने किये एक निरीक्षक सहित कई उपनिरीक्षकों के तबादले
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ आमिर हुसैन उधमसिंह नगर: प्रभारी चौकी कुंडेश्वरी, काशीपुर राजेन्द्र प्रसाद का तबादला कोतवाली किच्छा कर दिया गया है। उनकी जगह प्रभारी चौकी धर्मपुर, जसपुर चन्दन सिंह बिष्ट को प्रभारी चौकी कुंडेश्वरी बनाया गया है।थाना पंतनगर में तैनात एसआई केसी आर्या को प्रभारी चौकी धर्मपुर, जसपुर बनाया गया है।कोतवाली रुद्रपुर में तैनात एसआई दीपक जोशी को प्रभारी चौकी प्रतापपुर, थाना नानकमत्ता बनाया गया है। वहीं रभारी चौकी प्रतापपुर, थाना नानकमत्ता अशोक को थाना पंतनगर भेजा गया है।कोतवाली किच्छा में तैनात एसआई विजय कुमार को थाना ट्रांजिट कैंप भेजा गया है।
Post Comment