×

21वी पशु गणना को लेकर दिए दिशा निर्देश

21वी पशु गणना को लेकर दिए दिशा निर्देश

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट मनोज जौहरी।

अलीगंज /एटा।राजकीय पशु चिकित्सालय अलीगंज में भारत सरकार द्वारा एक सितंबर से प्रारंभ होने वाली 21 वी पशु गणना में तहसील अलीगंज के समस्त पशु मैत्री, पैरावेट को पशु गणना से संबंधित प्रशिक्षण उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अलीगंज डॉ रविकांत के निर्देशन में दिया गया डॉक्टर रविकांत ने बताया गणना कर्ता शहरी एवम ग्रामीण क्षेत्र में सभी घरों में जाकर सही डाटा प्राप्त कर पशु गणना के एप्लीकेशन पर फीड करेंगे समय समय पर उच्च अधिकारियों द्वारा सत्यापन किया जाएगा ,सुपरवाइजर गणना कर्ता द्वारा फीड किए गए डाटा की जांच एवम मौके पर सत्यापन के पश्चात ही डाटा उच्च लेवल को प्रेषित करे प्रशिक्षण डॉ गौरव तेवतिया के द्वारा दिया गया इस प्रशिक्षण मे डॉ गौरव गंगवार, डॉ बी एन सिंह, डॉ नीरज गर्ग, डॉ सरनाम सिंह, डॉ विनय पाल, डॉ सुधीर सिंघल, डॉ हेमेंद्रलाल, डॉ विनय यादव ,राजेंद्र बाबू शर्मा उपस्थित रहे

Previous post

हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने की हड़ताल

Next post

भगौतीपुर पीड़ित परिवारों को मिलें 20-20 लाख की आर्थिक सहायताए हो सीबीआई जांच,पुलिस कर रही मामले को रफदफा- पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य

Post Comment

You May Have Missed