21वी पशु गणना को लेकर दिए दिशा निर्देश
21वी पशु गणना को लेकर दिए दिशा निर्देश
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट मनोज जौहरी।
अलीगंज /एटा।राजकीय पशु चिकित्सालय अलीगंज में भारत सरकार द्वारा एक सितंबर से प्रारंभ होने वाली 21 वी पशु गणना में तहसील अलीगंज के समस्त पशु मैत्री, पैरावेट को पशु गणना से संबंधित प्रशिक्षण उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अलीगंज डॉ रविकांत के निर्देशन में दिया गया डॉक्टर रविकांत ने बताया गणना कर्ता शहरी एवम ग्रामीण क्षेत्र में सभी घरों में जाकर सही डाटा प्राप्त कर पशु गणना के एप्लीकेशन पर फीड करेंगे समय समय पर उच्च अधिकारियों द्वारा सत्यापन किया जाएगा ,सुपरवाइजर गणना कर्ता द्वारा फीड किए गए डाटा की जांच एवम मौके पर सत्यापन के पश्चात ही डाटा उच्च लेवल को प्रेषित करे प्रशिक्षण डॉ गौरव तेवतिया के द्वारा दिया गया इस प्रशिक्षण मे डॉ गौरव गंगवार, डॉ बी एन सिंह, डॉ नीरज गर्ग, डॉ सरनाम सिंह, डॉ विनय पाल, डॉ सुधीर सिंघल, डॉ हेमेंद्रलाल, डॉ विनय यादव ,राजेंद्र बाबू शर्मा उपस्थित रहे
Post Comment