टी0 डी0 टीकाकरण अभियान में छात्र छात्राओं का टीकाकरण किया
रिपोर्ट सुदेश वर्मा




बागपत/ बडौत / बिनौली क्षेत्र में चल रहे टी०डी० टीकाकरण अभियान के दौरान समस्त स्कूलों सरकारी एवं गैर सरकारी , सीबीएसई एवं आई सी एस सी, अथवा इस्लामिया मदरसा इत्यादि में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं जिनकी उम्र 10 वर्ष से 16 वर्ष है उनका टीकाकरण किया जा रहा है। न्यू ऐरा वर्ल्ड पब्लिक स्कूल प्रधानाध्यापक मीनू सिरोही के साथ कोऑर्डिनेशन बैठक की गई लक्षित बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए वार्ता की गई । चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अमित गुप्ता ने डिप्थीरिया के बारे में बताया कि एक विशिष्ट विशेषता मेम्ब्रेन का निर्माण है , जो एक कठोर, ग्रे झिल्ली है जो गले, टॉन्सिल या अन्य प्रभावित श्लेष्म झिल्ली पर विकसित होती है । यह झिल्ली मृत कोशिकाओं, फाइब्रिन और अन्य पदार्थों से बनी होती है, और यदि यह वायुमार्ग में फैल जाती है तो यह सांस लेने में बाधा उत्पन्न कर सकती है। टेटनस (TETANUS, T) मांसपेशियोंकी दर्दनाक अकड़न
का कारण बनता है। टेटनस गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न कर
सकता है, जिसमेें मुंह खोलने मेें असमथता, निगलनेऔर सांस
लेने मेें परेशानी या मृत्य शामिल है। दर्द, लाली, या सूजन जहां टीडी वैक्सीनेशन दिया गया है , हल्कका बुखार,
सिरर्द, थकान महसूस करना, और मतली, उल्टी, दस्त, या पेट दर्दकभी-कभी Td टीकाकरण के बाद होता है इस दौरान ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण कुमार , डब्ल्यू एच ओ मॉनिटर देवपाल सिंह उपस्थित एवं स्कूल का स्टाफ उपस्थित रहा


Post Comment