ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुधीर सिंह



कायमगंज / फर्रूखाबाद
कंपिल क्षेत्र के सुल्तानपुर पलनापुर गांव में एक दुखद घटना सामने आई है गांव के रहने वाले 30 वर्षीय फरीद खान पुत्र भोला बंजारा की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। फरीद शुक्रवार की देर शाम खाना खाने के बाद घर से निकले थे। परिवार ने काफी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिले। तब पुलिस को सूचना दी। सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों को रेलवे ट्रैक के पास क्षत-विक्षत अवस्था में शव मिला। पुलिस को सूचना दी गई। रात के दौरान गांव खेतलपुर सौरिया के पास ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। मृतक के पिता भोला बंजारा ने शव की पहचान की। मृतक के पिता ने बताया कि फरीद मानसिक रोग से पीड़ित थे और पहले भी कई बार आत्महत्या का प्रयास कर चुके थे। उनके परिवार में पत्नी नासिर बानो के अलावा तीन बेटे – मीज़ान, जीजान, अबी जान और तीन बेटियां – नजराना, अमीना और जीना हैं। थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्या के अनुसार शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।


