रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत/ बागपत आज उत्तर प्रदेश शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में बागपत पालिका अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार भडाना के आदेश पर पालिका क्षेत्र लगे हुए अवैध होर्डिंग ,बैनर , पोस्टर के विरुद्ध पालिका प्रवर्तन दल द्वारा अभियान चलाया गया, जिसमें होली .. दिवाली ..चैत्र नवरात्र.. ईद ..नववर्ष आदि की बधाइयों और शुभकामना संदेशों के 05 होर्डिंग्स, 10 बैनर , 10 पोस्टरों को हटवाया गया । उक्त अवैध होर्डिंग हटाओ अभियान शीतल कुमार चौहान, पालिका अतिक्रमण प्रभारी के नेतृत्व में चलाया गया , साथ में आदित्य नारायण ,सह प्रभारी अभियान , सुरेश कुमार कार्यवाहक सफ़ाई नायक और भूदेव कंपनी सफ़ाई इंचार्ज, अपनी अपनी टीमों के साथ उपस्थित रहे ।

By eid eid

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *