×

पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट ,दबंगों ने कार पर पेट्रोल छिड़क कर लगाई थी आग

आजमगढ़ मुबारकपुर, मऊ मुख्य मार्ग पर मोहब्बतपुर गांव के पास बुधवार को सायं सवा छह बजे सड़क के किनारे खड़ी कार में मनबढ़ दबंग अभियुक्त 1सुमित वर्मा पुत्र भोला वर्मा 2 ललित वर्मा ने आग लगा दी। जान मारने नियत से कार में बैठे चाचा भतीजा को राड से गाड़ी के ऊपर हमला कर दिया जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया अभियुक्त सुमित वर्मा व ललित वर्मा ने गाड़ी के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी गाड़ी धू धू करके जलने लगी किसी तरह आशीष कुमार पुत्र मोतीलाल जान बचाकर निकलेकार जलती हुई देखकर सुमित व ललित वहां से फरार हो गए। राहगीरों की मदद से पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया। ।

Post Comment

You May Have Missed