शिक्षक सत्य की राह चलना सिखाते है, डॉ वीरेंद्र सिंह गंगवार
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240318-WA0013.jpg)
फर्रुखाबाद कायमगंज नगर मे स्थित किरण पब्लिक स्कूल में आज शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में भारत के पूर्व राष्ट्रपति , प्रख्यात शिक्षाविद , महान विचारक , भारत रत्न से सम्मानित डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी व विद्या की देवी सरस्वती जी की फोटो पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित सभी विधालय के गुरुजनो द्वारा किया गया। विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर वीरेंदर सिंह गंगवार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की उन्होंने कहा की शिक्षक सत्य की राह पर चलना सिखाते है और हमें ईमानदारी से जीना सिखाते है।
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240905-WA0090-771x1024.jpg)
प्रधानाचार्य गुरु पॉल ने कहा की शिक्षा आवर शिक्षक दो ऐसे माध्यम है जिनके आधार पर ही हमारी सफलता सुनिश्चि होती है। उप प्रधानाचार्य जैंसी पॉल ने सभी गुरुजनो को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं ढेरो बधाइयाँ दी। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक , शिक्षकाएं मौजूद रहे। कार्यक्रम में सैय्यद अहद मियां , कविता श्रीवास्तव। दीप्ति मिश्रा , तिन्सी अरुण , सीमा राठौर , जुगेंद्र राठौर , अंजलि त्रिवेदी , अरुण प अंटोनी , राहुल गौतम , सैफ जमाल , अजय कुमार , फर्रुख अहमद , प्रियंका , प्रिया शर्मा , रीना अग्निहोत्री , फ़ुजैल खान , जैन वर्गिश , सुमि पी रोज, नैन्सी , शावेज़ खान , शोभा , इरम , हुमा खान , अनम , कृषिका , काव्य वर्मा , आदित्य , शैजी अंसारी , उमरा खान , संध्या , कविं विसेंट , प्रेरणा शाक्य , प्रिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद सभी गुरुजनो ने पंजाबी ग्रिल में जलपान ग्रहण किया।
Post Comment