ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। बेखौफ बदमाशों में नही रहा ख़ाकी का खौफ। आये दिन इलाके में हो रही वारदात से लोगो में मचा है हड़कंप। देर रात बेखौफ बदमाशों ने सिद्ध पीठ माँ शीतला माता मंदिर में लाखों की चोरी की वारदात को दिया अंजाम। बीती रात गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के सियरमऊ में स्थित सिद्ध पीठ मंदिर में बदमाशों ने धावा बोल कर जमकर लूट की । मंदिर में माता शीतला देवी की मूर्ती के सोने चाँदी के आभूषण , मंदिर में लगे घण्टे जिसका बजन लगभग 50 से 60 किलोग्राम होगा एवं मंदिर में लगी सीसीटीवी की एलईडी व दानपात्र में रखी नगदी सहित डीवीआर भी साथ मे ले गए ।चोरी की बढ़ती वारदातों से खौफजदा है ग्रामीण। इलाके में आये दिन होती चोरी की घटनाएं। स्थानीय पुलिस घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। मंदिर के प्रबंध कमेटी ने बताया कि यह चोरी की चौथी घटना है लेकिन इस बार बदमाश सब कुछ ले गए इतना नुकसान इससे पहले हुई चोरी की घटनाओं में नही हुआ।
घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई मगर जसोदा पुलिस चौकी की पुलिस मौके पर ढाई घंटे बाद पहुँची जबकि डायल 112 कुछ ही देर में मौके पर पहुँच गई। वही अगर सूत्रों की माने तो चोरी की सूचना देने गए मंदिर कमेटी के लोगो से तहरीर तक नही ली और उल्टे पुलिस बोली कि तहरीर मौके पर ही लेंगे लेकिन किसी पत्रकार को घटना के बारे में मत बताना । बदमाशों ने मंदिर को भी नही बक्शा और पुलिस पत्रकारों से मामले को छिपाने में जुटी । दो दिन पहले भी जलालाबाद में बदमाशों ने दो दुधारू पशुओं को निशाना बनाया था और पिकअप से लेकर घटना को अंजाम दिया।
जसोदा पुलिस पहले बसूली को लेकर आये दिन चर्चा में रहती है । आये दिन पुलिस की गश्त पर सबाल उठना लाजिमी है कि आखिर जसोदा पुलिस अधिकारियों को खुश करने के लिए उन्हें गश्त के नाम पर गुमराह क्यो कर रही है । इससे पहले कई घटनाओं का पुलिस अभी तक खुलासा नही कर सकी। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर की चोरी की घटना का खुलासा होना चाहिए । खुलासा न हुआ तो वह लोग उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत करेंगे। फिलहाल घटना के बाद ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है। अब देखना यह होगा कि अधिकारियों को गुमराह करने बाली जसोदा पुलिस मंदिर चोरी का खुलासा कब तक कर पायेगी ।