ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: सूचना मिलने पर तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने क्रय विक्रय समिति में दो ट्रक गेहूं के पकड़े।तथा चालक से गेहूं से संबंधित अभिलेख मांगे चालक अभेलिख नहीं दिखा पाया।तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा को दो ट्रक गेहूं सुपुर्दगी में दे दिए । बताया जा रहा है यह गेहूं किसानों का है और यूपी क्षेत्र का गेहूं है जिसको लेकर रामराज रोड स्थित क्रय विक्रय समिति मैं उतर जा रहा था।सूचना मिलते ही तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर दोनों ट्रैकों को कब्जे में लेकर मंडी समिति के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा की सुपुर्दगी में कर दिए । तहसीलदार द्वारा किसानों से गेहूं के अभिलेख मांगे गए हैं।किसानों द्वारा अभिलेख नहीं दिखाए गए नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी।