ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान



कायमगंज/फर्रुखाबाद
यूनिट 4 यू पी गर्ल्स बटालिएन
एन• सी• सी • फतेहगढ के कमान अधिकारी कर्नल विजेन्द्र शारदा के दिशा निर्देशन में मॉक ड्रिल कराया गया।
हवाई हमलों से बचने के लिए यह मॉक ड्रिल कराई गई।
जिसमे ब्लैकआउट, सायरन आदि के बारे में सभी को बताया गया उसका प्रदर्शन करा के सभी को जागरूक किया गया।
4 यू पी गर्ल्स बटालियन NCC से आए नायाब सूबेदार सतपाल और VHM जय चंद के साथ एनसीसी सह अधिकारी लेफ्टिनेंट शिल्की मिश्रा ने एनसीसी कैडेट्स के सहयोग से इसके बचाव का प्रदर्शन करके दिखाया। विधालय के प्रधानाचार्य सुतीक्षण श्रीवास्तव ने इसमें क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए इसके बारे में सभी को बताया। वही स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र कायमगंज से आए डॉ जितेंद्र बहादुर ने बताया यदि कोई घायल हो जाए तों क्या क्या चिकित्सीय इलाज होना चाहिए।
विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती मोनिका अग्रवाल,ममता सिंह, संतोष शर्मा,लक्ष्मी गंगवार,मनीषा गौर, विकास श्रीवास्तव,सायना,अक्षिता यादव उपस्थित रही।

