ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
भाकियू हरपाल गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरपाल सिंह की अगुवाई में शुक्रवार को नगर के कृषि मंडी स्थित पंचायत भवन में किसानों की समस्याओं को लेकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान किसानों ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनाई गई नई खतौनी में 90 फीसदी किसानों के अंश व रकवा गलत होने पर नाराज़गी जताई। भाकियू नेताओं ने सरकार से इस त्रुटि को शीघ्र सुधारने की मांग की। धरने को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष हरपाल सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हितों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि बिजली का निजीकरण किसी भी सूरत में नहीं होना चाहिए और किसानों पर लागू की गई जीएसटी को तत्काल समाप्त किया जाए। उन्होंने आगे मांग की कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में टूटी पड़ी डामर सड़कें अभियान चलाकर जल्द से जल्द दुरुस्त कराई जाएं। गरीबों की पेंशन पुनः शुरू की जाए और जल जीवन योजना के तहत अंडरग्राउंड पाइपलाइन के लिए खोदी गई सड़कों को ठीक कराया जाए। इसके अलावा, इंटरलॉकिंग सड़कों की मरम्मत भी शीघ्र की जाए।
गेहूं की फसल पर किसानों को 500 रुपये प्रति कुंतल सब्सिडी देने और फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य का कानून बनाने की भी जोरदार मांग की गई। इस मौके पर प्रदेश महासचिव हरेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष प्रमोद कठेरिया, महावीर प्रसाद, नरेंद्र सिंह, अखिलेश, नवाब सिंह, रामविलास शाक्य, मुकेश यादव, अनिल शाक्य समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। धरने के बाद भाकियू नेताओं ने प्रशासन को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपते हुए जल्द कार्रवाई की मांग की।