ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। बच्चों के साथ खेल रही बालिका का बच्चों से विवाद हो गया। बच्चों ने उसके सिर पर ईंट मार दी, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ी। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए। हालत नाजुक होने पर उसे राजकीय मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया गया।
थाना विशुनगढ़ क्षेत्र के ग्राम असालताबाद निवासी सोनम (09) गांव के ही बच्चों के साथ खेल रही थी। यहां खेल-खेल में बच्चों से उसका विवाद हो गया। दो बच्चों ने ईंट उठाकर उसके सिर पर मार दी, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ी। विवाद की सूचना पर पहुंचे पिता रवींद्र सिंह बेहोशी की हालत में सोनम को अस्पताल ले गए। हालत नाजुक होने पर प्राथमिक इलाज के बाद राजकीय मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया गया। चिकित्सक की सलाह पर परिजन उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा लेकर रवाना हो गए। रवींद्र ने बताया कि उनके कोई पुत्र न होने के कारण भाई की बेटी को गोद लिया था। सोनम गांव के ही कन्या पाठशाला में कक्षा की छात्रा है।विशुनगढ़ थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि बच्चों का विवाद है। शिकायत के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।