ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ एस पी कुशवाहा

जनपद देवरिया के मईल थाना पर समाधान दिवस में शनिवार को जनता की समस्याओं की सुनवाई करते बरहज तहसीलदार अरुण कुमार यादव मईल थाना प्रभारी कंचन राय राजस्व निरीक्षक कृष्ण मोहन कांत राजस्व निरीक्षक साहब दयाल के समक्ष थाना समाधान दिवस पर सबसे अधिक राजस्व का मामला तहसीलदार अरुण कुमार यादव के समक्ष क्षेत्रीय जनता ने रखा अपनी-अपनी फरियाद को लेकर क्षेत्रीय जनता में कहांव बरठालाल से शिवप्रताप कुशवाहा पिपरारामधर से बाबू नंदन तिवारी गहिला से अशोक कुमार कुशवाहा अन्य काश्तकार कपूरी भागलपुर डिघड़ा भटोली पनिका बाजार गोहरिया सोनबरसा इकौना कपरिपार पाठक पिपरा तेलिया कला, अंडीला आदि गांव के काश्तकारों द्वारा जमीन से संबंधित समस्याएं समाधान दिवस में देखने को मिला जिसमें दर्जनों मामले जमीन से संबंधित झगड़ा आदि का प्रकरण कम दिखा तहसीलदार बरहज ने राजस्व निरीक्षक और संबंधित गांव के लेखपालों को निस्तारण हेतु सौपा जिसमें पिपरा रामधर से पुराना मामला जमीन से संबंधित राजस्व टीम के पास आया बरठालाल का पुराना मामला राजस्व टीम के सामने काश्तकारों ने रखा अपने बुद्धि विवेक का प्रयोग करते हुए मामले को निस्तारण करने के उद्देश्य से प्रार्थना पत्र को तहसीलदार बरहज ने सभी प्रकरण को संबंधित के पास अग्रसारित किया थाना प्रभारी कंचन राय ने महिलाओं से संबंधित प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए निस्तारण हेतु हल्का कांस्टेबल को सौपा और कहा कि मामले में किसी प्रकार की लापरवाही और हीला हवाली न करते हुए यथाशीघ्र मौके पर जाकर राजस्व टीम की सहायता से निस्तारण करें जिसे समाधान दिवस का उद्देश्य पूरा हो सके सलेमपुर तहसील से राजस्व निरीक्षक के अतिरिक्त लेखपाल हरीश भारती सत्येंद्र कुमार धीरेंद्र कुमार अजय यादव संदीप सिंह अखिलेश यादव बृजेश विश्वकर्मा थाना समाधान दिवस में उपस्थित दिखे वही बरहज तहसील से राजस्व निरीक्षक के अतिरिक्त लेखपाल रविंद्र कुमार भारती चंद्रशेखर भारती संजीव गुप्ता हीरालाल मधुकर चंदन पटेल उपनिरीक्षक सुमित कांत कांस्टेबल आशुतोष यादव कविंद्र कुमार कौशल यादव अभिषेक यादव गोविंद यादव अखिलेश कुमार स्वामी त्रिपाठी शैलेंद्र कुमार ग्राम प्रधान अजय कुमार कुशवाहा ग्राम प्रधान संतोष कुमार सहित क्षेत्र के लगभग सैकड़ो लोग थाना समाधान दिवस पर संबंधित समस्याओं के निस्तारण में दिखे। अब यह देखना है कि सरकार के समाधान दिवस के उद्देश्य तहसीलदार और थाना प्रभारी के आदेश को राजस्व टीम और स्थानीय थाना प्रशासन कहां तक निस्तारण करके थाना दिवस के उद्देश्य को पूरा करते हैं। सरकार का समाधान दिवस जनता के लिए निरर्थक या सार्थक साबित होता है।