ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान



कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव अब्दुल रहमानपुर निवासी पिंटू (24) बाइक से कायमगंज बाजार आ रहा था रास्ते मे जब वह गांव जौरा के पहुंचा तो सामने से बाइक से आ रहें कम्पिल क्षेत्र के गांव अकराबाद निवासी बच्चन (20) व रामशरण (60) की बाइको की आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर होते ही तीनों दूर जा गिरे और गंभीर घायल हो गए। आसपास के लोगो ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को सीएचसी भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद पिंटू व रामशरण को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।