ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
सीपी विद्या निकेतन इंटर कॉलेज के भव्य प्रांगण में पुण्य श्लोक रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वी जयंती के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमे भाषण, रंगोली,पोस्टर व नारी सशक्तिकरण हेतु दौड़ प्रतियोगिताएं मुख्य रही जिसमे विद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विद्यालय की निदेशिका डॉ मिथिलेश अग्रवाल ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने उद्बोधन में कहा कि सभी बेटियां अहिल्याबाई होलकर के जीवन चरित्र को पढ़कर उनके बताएं मार्ग पर चले तथा अपने माता-पिता व परिवार का नाम रोशन करें। उन्होंने बताया कि होल्कर अपने हाथ में शिवलिंग इसलिए रखती थी कि वह भगवान शिव की परम भक्त थी और उन्होंने अपने पूरे जीवन में शिव पूजा को महत्व दिया। उन्हें न्याय की देवी भी माना जाता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेश चंद्र तिवारी ने अपने अभिभाषण में कहा कि अहिल्या के नेत्र सोमनाथ मंदिर की जर्जर अवस्था को देखकर सदमे से सफेद हो गए अतः उन्होंने एक गुप्त तीर्थ स्थल के तहखाने में मूर्ति स्थापना की ताकि कोई उसका स्पर्श न करें। रंगोली प्रतियोगिता में अंशिका राजपूत प्रथम, शालिनी पाल व तनिष्का द्वितीय एवं अर्चना तृतीय स्थान पर रही। भाषण प्रतियोगिता में भव्या पटेल प्रथम, रितिका गंगवार व सान्या पटेल द्वितीय तथा सुनील कुमार तृतीय रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में मोहिनी पाल प्रथम, जया व मुस्कान द्वितीय, करिश्मा व अंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य डॉ मनोज कुमार तिवारी, खेल शिक्षक अनिकेत, अंशिका यादव, परशुराम राजपूत तथा नूतन रानी आदि उपस्थित रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *