ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव रायपुर खास निवासी माया देवी (40) पत्नी अशोक की अचानक हालत बिगड़ गई परिजन सीएचसी लाये जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतिका के पति अशोक ने बताया कि उसकी पत्नी माया देवी की छः सात महीने से तबियत ख़राब चल रही उसके दिल व गुर्दों मे समस्या थी जिसका इलाज बाहर प्राइबेट चिकत्सक के यहाँ चल रहा था लेकिन उसकी हालत बिगड़ गई सीएचसी लाये जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतिका के 4 बेटी व एक बेटा है। वहीं चार बेटी मेसे एक बेटी की शादी कर दी है। परिजन उसका शव घर ले गए जहाँ शव देख चारों तरफ चीतकार मच गया।