ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट कुदीप दुबे।

इटावा। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर इटावा पहुंचे जिले के नोडल अधिकारी अमित कुमार सिंह आईएएस ने 50 करोड़ या उससे अधिक लागत की परियोजनाओं का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने भरथना मार्ग के निर्माण कार्य की प्रगति और गुणवत्ता देखी। बिजौली गांव में ग्राम सचिवालय का निरीक्षण किया।
इटावा शहर में निर्माणाधीन रामनगर रेलवे फाटक ओवर ब्रिज का प्रगति कार्य देखा और अधिकारियों को जल्द कार्य पूरा करने के दिशा निर्देश दिए।
निर्माणाधीन रामनगर रेलवे ओवर ब्रिज के निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय जनता ने नोडल अधिकारी से शिकायत करते हुए ज्ञापन भी सौंपा।
इस दौरान सीडीओ अजय गौतम, डीपीआरओ बनवारी सिंह, सीओ सिटी रामगोपाल शर्मा समेत कई विभागीय अधिकारी साथ रहे।