×

प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा चोरी की योजना बना रहे 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

इंडिया टाइम्स मनोज कुमार सोनी ब्यूरो रिपोर्ट।

अनपरा सोनभद्र पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के दिशा निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे चोरी पर अंकुश लगाये जाने वाले अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व क्षेत्राधिकारी पिपरी के पर्यवेक्षण में दिनांक 16.02.2024 को अनपरा थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा बजरिया मुखबिर की सटीक सूचना पर काशी मोड़ कुडा घर पर चोरी की योजना बना रहे 4 चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से1 तमंचा 312 बोर 1 जिन्दा कारतूस, 2 चाकू,1 लोहे की हथौड़ी,1लोहे की राड,एक रम्मा, एक चाबी का गुच्छी बरामद कर गिरफ्तार किया गया।ईस सम्बन्ध में थाना अनपरा मु0अ0सं0- 43/2024 धारा 401 भादवि, 3/25 व 4/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण को न्यायालय भेजा गया। जेल गए व्यक्ति का नाम 1.दिलीप विश्वर्मा पुत्र स्व0 बाबूलाल विश्वकर्मा, निवासी पूर्वी परासी पीपल के पेड़ के पास, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।2.बादल यादव पुत्र विन्द्रा यादव, निवासी पूर्वी परासी, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।3.आनन्द कुमार गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता, निवासी पश्चमी परासी, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।4.राजेश कुमार भारती पुत्र रामविशाले, निवासी शिवमंदिर रेनूसागर, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र।जेल गया आरोपीयों का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा,ईस कार्रवाई में मौजूद रहे.उ0नि0 रामसिंह यादव,आरक्षी राबिन्स तिवारी,आरक्षी पंकज कुमार,आरक्षी समद बहादुर, थाना अनपरा सोनभद्र।

Previous post

प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय द्वारा दो बड़े शराब तस्करों को गिरफ्तार कर भेजें सलाखों के पीछे।एक पीकप गाड़ी से 76 पेटी 681 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद।

Next post

युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा मौके पर युवक की दर्दनाक मौत परिजनों में मचा कोहराम

Post Comment

You May Have Missed