×

बिजवाडा में रास्तों पर जलभराव व कीचड़ से ग्रामीण परेशान

*रिपोर्ट सुदेश वर्मा बागपत /

तहसील बडौत/बिनौली: गांवों के विकास के लिए सरकार तमाम योजनाएं चला रही है। इसके बावजूद तस्वीर नही बदल रही है। ऐसा ही कुछ बिजवाडा गांव में देखा जा सकता है। जहां रास्तों व गलियों में कीचड़ व जलभराव से ग्रामीण परशान हैं। ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी कोई नही सुन रहा है। बिजवाडा गांव में कई दिनों से हो रही बरसात के कारण एक मुख्य रास्ते पर जलभराव हो गया है। ग्रामीणों व स्कूल पढ़ने वाले बच्चों को गंदे पानी से होकर आना जाना पड़ रहा है। इसके अलावा पेयजल परियोजना से जलापूर्ति के लिए कई माह पूर्व पाइप लाइन बिछाई गई है। जिसके लिए गलियों में रास्ते खोदकर पाइप लाइन डालकर छोड़ दिया गया है। जिसके चलते गलियों में कीचड़ व गंदगी व्याप्त है। गलियों में गंदगी से जहां संक्रामक रोगों के फैलने की भी आशंका बनी हुई है। वहीं ग्रामीणों को भी तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों द्वारा बार बार ब्लाक व जनपद के अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है। फिर भी समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों ने आला अधिकारियों से जल्द रास्तों हुआ जलभराव गुजरते बच्चे

Previous post

कायमगंज पुलिस क्षेत्र अधिकारी ने शमशाबाद में गणेश महोत्सव, ब रा वफात तथा रामलीला महोत्सव पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित करने के लिए की थाना प्रांगण में की बैठक।

Next post

काकुत्स्थ नामदेव क्षत्रीय महासभा ने विजय दिवस मनाया*

Post Comment

You May Have Missed