सांसद से सोलर,अल्ट्रासाउण्ड मशीन व एनेस्थीसिया डॉक्टर की मांग
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
अधीक्षक डॉ शोभित ने सांसद मुकेश राजपूत से सोलर व अल्ट्रासाउण्ड मशीन की मांग की। उन्होने कहा कि सीएचसी में सोलर लगा हुआ है जो कि खराब हो चुका है नया सोलर लगवाया जाए व साथ ही अल्ट्रासाउण्ड मशीन की मांग की। ओपीड़ी परिसर में टाइल्स आदि लगवाने की मांग की। डॉ शोभित ने सांसद मुकेश राजपूत से कहा कि सीएचसी में आस पास के जनपद से भी मरीज आते है। यहां की ओपीड़ी जिले की दूसरे नंबर की ओपीडी है। सीएचसी में एक एनेस्थीसिया डॉक्टर की पोस्टिंग होनी चाहिए।
सांसद मुकेश राजपूत ने डॉ शोभित को निर्देश दिए कि सीएचसी के बाहर रोड़ के किनारे बनी नालियों को ठीक कराकर उस पर जाल लगवाए। साफ सफाई कराई जाए। जिन कमरो में सीलन है उसकी मरम्मत आदि कराने की निर्देश दिए।
Post Comment