×

बागपत में बड़ा हादसा-हाइट गैज में घुसा ट्रक

*ब्रेकिंग बागपत*•बागपत में बड़ा हादसा-हाइट गैज में घुसा ट्रक •पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा लगाया गया हिंडन नदी पर हाइट गैज, ट्रक ड्राइवर ने तोड़ा•हिंडन नदी पर पुल सतिग्रस्त होने के कारण लगाया हुआ है हाइट गैज •सुबह के समय तेज रफ्तार ट्रक चालक ने हाइट गेज में घुसा डाला अपना ट्रक •पूरी तरह सतिग्रस्त हुआ ट्रक, एक की मौके पर मौत दूसरा गंभीर घायल•बागपत में ओवरलोड वाहनों की भरमार-हाइट गैज से भी नहीं रुकते वाहन चालक•पूर्व में भी पशु तस्करो द्वारा तोड़ा गया था हाइट गैज •हिंडन नदी पर लगा हुआ है चेतावनी बोर्ड- ओवरलोड वाहन चालक करते है उसे भी दरकिनार •बागपत के बिनौली थाना क्षेत्र के हिंडन नहीं का मामला।

Post Comment

You May Have Missed