फ़िरोज़ाबाद-

फिरोजाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा जनपद में अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के तहत शातिर अभियुक्त नईम को 06 माह के लिए जिलाबदर किया गया है ।

अभियुक्त नईम पुत्र सलीम निवासी उमरा मस्जिद के पास सुजावलपुर थाना गंजडुंडवारा जिला कासगंज हालनिवासी कुरैशी कब्रिस्तान के पास मोमीन नगर थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद को 06 माह के लिए जिलाबदर किया गया है । थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा जिलाबदर अभियुक्त को जिले की सीमा से बाहर जनपद आगरा की सीमा में छोड़ा गया है । जिलाबदर की शर्तों का उल्लंघन करने व 06 माह जिलाबदर के दौरान जनपद फिरोजाबाद में पाए जाने पर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी । अभियुक्त को 06 माह के लिए जिलाबदर के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए जनपद की सीमा से बाहर छोड़ा गया है । अपराधियों की विरूद्ध फिरोजाबाद पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *