भेड़ियों का आतंक जारी,देर रात दो बकरियों को बनाया अपना निवाला
ईस्ट इंडिया टाइम्स/मेराज अहमद ब्यूरो चीफबहराइच के चित्तौरा विकासखंड के बहादुर चक ग्राम पंचायत में खूंखार शिकारी भेड़ियों ने अपना आतंक शुरू कर दिया है एक तरफ वन विभाग की टीम भेड़ियों को पकड़ने के लिए सभी जुगत अपना रही है दूसरी तरफ शिकारी भेड़िया हमला करने पर आतुर नजर आ रहा है आज फिर एक बार भेड़ियों ने दो बकरियों को अपना निवाला बना लिया है वही ग्रामीणों की माने तो ग्रामीणों का कहना है कि करीब 15 दिन पहले भेड़ियों को गांव में टहलते देखा गया था जिसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई थी लेकिन कोई अधिकारी मौके पर ना तो पहुंचे थे और ना ही कोई छानबीन की गई थी जिसके चलते देर रात दो बकरियों को भेड़िया ने अपना निवाला बना लिया इसके संबंध में प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार राव ने बताया कि वन दरोगा अमित श्रीवास्तव से बात की गई है उनके द्वारा बताया गया है कि मृत बकरियों को दफना दीजिए और वन विभाग द्वारा मौके की जांच की जाएगी
Post Comment