ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुधीर सिंह

कायमगंज /फर्रुखाबाद।

नगर कोतवाली क्षेत्र के
गांव कटरा रहमत खां निवासी रामदास पुत्र शिवदयाल तथा उनकी पत्नी गोदाम में मजदूरी करते हैं। आज दोपहर में वह गोदाम में काम करने गये हुए थे घर अकेला देख चोर ने घर के भीतर घुसकर अलमारी मे रखे डिब्बे से रखे 23000 हजार रूपये व चांदी की दो जोड़ी तोड़िया चोरी कर घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। वापस घर लौटने पर रामदास व पत्नी ने सामान को कमरे मे बिखरा पाया उन्होनें आलमारी में रखे डब्बे को देखा तो 23000/ रूपये और चांदी की तोड़िया गायब थी। पत्नी की चीख़-पुकार सुनकर पड़ोसियों की भीड़ लग गई। डायल 112 पुलिस को सूचना देने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा जांच पड़ताल की। रामदास की आर्थिक स्थिति ठीक नही है मजदूरी करके वह अपना घर चलाता है। गांव के सभी लोगों ने इस प्रकार की हुई घटना की काफी निन्दा की।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *