अखबार हाकर को जान से मारने की धमकी, हाकर का आरोप पुलिस ने नहीं की अभी तक कोई कार्यवाही खुलेआम घूम रहा है धमकी देने बाला
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर के मोहल्ला नई
बस्ती निवासी अखबार हाकर राजेश कुमार पुत्र प्रेमनाथ ने कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि प्रार्थी की पत्नी दीप्ति का झगड़ा अपने देवर भूरा व देवरानी संध्या से दिनांक 28/9/24 दिन शनिवार समय लगभग 10:00 बजे सुबह हो गया था। उक्त लोगों ने प्रार्थी की पत्नी के साथ लात, घूसो तथा चप्पलों से मारपीट करने लगे प्रार्थी अखबार का अभिकर्ता है। वह अखबार बांट कर आया। तो देखा वक्त दोनों मेरी पत्नी के साथ झगड़ा फसाद व मारपीट कर रहे थे। मैंने उक्त लोगों से कहा तो वह लोग मुझसे भी गाली गलौज व मारपीट पर आमादा हो गए। प्रार्थी ने इसकी लिखित सूचना प्रार्थी की पत्नी द्वारा नगर चौकी पर दी। प्रार्थी सूचना देकर वापस घर आया तो शाम 6:00 बजे दिनांक 28 /9 /24 को मोबाइल संख्या 9975904629 से भूरे के साले प्रार्थी को कॉल किया और धमकी देने लगा कि तुझे एक-दो दिन में जान से मार दूंगा। उक्त दबंग किस्म का व्यक्ति है। उक्त मोबाइल पर धमकी देने वाला पहले भी हत्या कर चुका है। मोबाइल करने वाले से प्रार्थी के परिवार को जान माल का खतरा है। उक्त मेरे साथ भी कोई अनहोनी कर सकता है। प्रार्थी ने परेशान होकर अपनी शिकायत पुलिस से की है। लेकिन प्रार्थी का आरोप है कि अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है
Post Comment