ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट के के


फर्रुखाबाद-
आज दिनांक 22/7/25 को सीएमओ ऑफिस में कोविड कर्मियों ने नियुक्ति पत्र न देने के संबंध में अनशन किया 38 स्टाफ कर्मियों का नियुक्ति वेरिफिकेशन अभी तक नहीं किया गया जिसकी वजह से सभी कर्मियों ने आमरण अनशन किया उन्होंने बताया हम लोग जब भी यहां पर आते हैं हम लोगों को यह कह दिया जाता है अब दोबारा जब बुलाए जाओगे तो आपको नियुक्ति पर दे दिया जाएगा ऐसा दसवीं बार किया जा चुका है सभी कर्मचारी मायूस होकर भूखे प्यासे घर चले जाते हैं सभी कोविड कर्मियों ने आज निर्णय लिया जब तक हमारी समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक हम अनशन से नहीं हटेंगे हमें नियुक्ति पत्र मिलनी चाहिए इस संबंध में डिप्टी सीएम हो डॉक्टर रंजन गौतम ने जिले के अधिकारी दम डी साहब से बात करके आश्वासन दिया कि कल 12:00 बजे तक आप सभी को नियुक्ति वेरीफिकेशन लेटर जारी कर दिए जाएंगे व आपका समायोजन हो जाएगा इतना आश्वासन मिलने के बाद सभी कोविड कर्मियों ने अपना अनशन स्थगित किया अनशन में शामिल होने वाले कर्मियों के नाम
निधी,पूजा,गुलशन,आरती,शिल्पी, मोहिनी,मीरा, अनुष्का,आलम,नेहा, प्रियंका,सुरेश,बाबू,सोनम,
गुलशन, रणसिंह,अवनेंद्र सीमा, सोनम, मोनी आदि है।