ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना

फर्रूखाबाद।

हरियाली तीज के अवसर पर तीज का त्यौहार बहुत ही धूमधाम से आयोजित हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय गतिविधि  महिला सहभागिता श्रीमती अनीता पाठक, पांचाल प्रांत के प्रांतीय महासचिव आलोक रायजादा, जिला सहसमन्वयक देव कुमार शर्मा, शाखा अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव एवं शाखा गतिविधि संयोजक महिला सहभागिता ज्योति शर्मा ने द्वीप प्रज्वलन कर भारतमाता एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पण कर किया। सभागार में उपस्थित सभी ने वंदेमातरम गीत गाया। सफल संचालन कर रहे शाखा सचिव श्री पंकज वर्मा ने अतिथियों का सूक्ष्म परिचय बताते हुए कोषाध्यक्ष अभिलाष वर्मा द्वारा सम्मान करवाया। तीज महोत्सव कार्यक्रम में सर्वप्रथम मिस्टी गुप्ता ने गणेश वंदना पर नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी, सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज गया। कु दिव्या शर्मा, शिवी कटियार, अनिका, गिनी, रिया आदि बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए वहीं प्रीति, रंजना, सपना, इंद्रा, अनुराधा, जया, चित्रा, वविता,रश्मि,ममता,सीमा, कल्पना,अंजू ,सुषमा, लक्ष्मी, अर्चना,प्रीति,मनीषा, भारती, अनिला, रंजीता,स्मृति,श्वेता, सुमन,ज्योति, आशा शुक्ला, अनुपम लता पाठक आदि महिलाओं ने सुंदर नृत्य एवं मंजीरे की खनक और ढोलक की थाप पर सावन के जोशीले समूह गान का  प्रदर्शन बहुत ही सुंदर ढंग से किया। जिससे दर्शकों की तालियों से सभागार लगातार गुंजायमान होता रहा। 

प्रांतीय महासचिव आलोक रायजादा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को नमन एवं आभार व्यक्त करते हुए महीयसी महादेवी शाखा परिवार में इस वर्ष दो बेटों के विवाह के परिणाम स्वरूप परिवार में दो सहयोगी बेटियों के आगमन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रीति रायजादा द्वारा पुत्र एवं पुत्रवधू को उत्तरी पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।आज एक और खुशी का मौका था कि हम सब के प्रिय मनोज शुक्ला का जन्म दिन भी था अतः माननीय सुरेश चंद्र गुप्ता( पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ) द्वारा उत्तरी पहनाकर एवं आलोक रायजादा द्वारा माल्यार्पण कर , उपस्थित जनमानस ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनको बधाई दी। कार्यक्रम में प्रिय भाई सुदेश दुबे ने भी एक सुंदर गीत प्रस्तुत किया।अनीता पाठक ने अपने उद्बोधन में महिला सहभागिता का वर्णन करते हुए कार्यक्रम की सराहना की। सुरेश चंद्र गुप्ता ने आशीष बचन दिए। कार्यक्रम के अंतिम क्षणों में महिलाओं में हरियाली क्वीन प्रतियोगिता में ज्योति शर्मा, सपना शर्मा एवं बविता गुप्ता को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में शाखा के लगभग सभी दायित्वधारियों और सदस्यों के अतिरिक्त सहयोग शाखा की सचिव मंजूश्री, कोषाध्यक्ष आशा वर्मा एवं राम कुमार वर्मा की उपस्थिति रही। शाखा अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव ने सभी को धन्यवाद दिया साथ ही राष्ट्रगान के उपरांत सुरुचिपूर्ण भोजन किया।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *