ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रूखाबाद
अम्बेडकर पार्क की भूमि दबंगों द्वारा कब्जा कर अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही है। जिसको लेकर भीम आर्मी ने मोर्चा खोल दिया। जिलाध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी के नाम संबोधित एक ज्ञापन तहसील विक्रम सिंह चाहर को सौंपा।
भीम आर्मी एकता मिशन के जिला संयोजक जयद्रथ कुमार अपने एक प्रतिनिधि मंडल के साथ तहसील परिसर पहुंचे जहां उन्होंने एक ज्ञापन विक्रम सिंह चाहर को सौंपा। जिसमें कहा गया है कि मौजा कटरा रहमत खां में डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क के नाम सुरक्षित भूमि है जिस पर कुछ अराजक तत्वों द्वारा सुरक्षित भूमि को खुर्द बुर्द करने को तत्पर हैं। अम्बेडक पार्क की सुरक्षित भूमि पर एक दिव्य पार्क का निर्माण कराना अति आवश्यक है। ज्ञापन देने वालों में रावन कुमार, मान सिंह, सादिक खां, अभय, अजय प्रताप सिंह,विमलेश कुमारी, रवि, अनुराग, पवन गौतम, सुखवीर गौतम, पुष्पेंद्र आदि साथ रहे।