ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
विकास खंड कायमगंज में तैनात एनआरएलएम ब्लॉक मिशन प्रबंधक नरेंद्र सिंह के साथ मीटिंग के दौरान अभद्रता और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने विपुल राठौर उर्फ पप्पल पर दर्ज किया मुकदमा।
विकास खंड कायमगंज में तैनात एनआरएलएम ब्लॉक मिशन प्रबंधक नरेंद्र सिंह के साथ मीटिंग के दौरान अभद्रता और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने विपुल राठौर उर्फ पप्पल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
ब्लॉक मिशन प्रबंधक नरेंद्र सिंह ने दर्ज कराये मुकदमे मे कहा कि 17 जुलाई को विकास खंड कार्यालय में एक महिला समूह की बैठक चल रही थी, जिसमें लगभग 40 महिलाएं उपस्थित थीं। उसी दौरान विपुल राठौर अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुँचा और उसके साथ बहस करने लगा और गाली-गलौच, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग और झूठे आरोपों में फंसाने की धमकी दी। पुलिस ने पीडित कि तहरीर पर विपुल राठौर उर्फ पप्पल व चार अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।