ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान




कायमगंज/फर्रुखाबाद
79 वां स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर उच्च प्राथमिक विद्यालय अताईपुर जदीद में बहुत ही धूमधाम के साथ स्वतंत्रता दिवस के पर्व का आयोजन किया गया। स्कूल के बच्चों एवं अध्यापकों ने मिलकर रंगोली सजाई । ग्राम प्रधान, एसएमसी अध्यक्ष एवं समस्त स्टाफ ने संयुक्त झंडारोहण किया। सभी स्टाफ ग्राम वासियों एवं बच्चों ने मिलकर राष्ट्रगान को गाया एवं विभिन्न राष्ट्र गीतों का आयोजन हुआ । इस पावन पर्व पर सर्वप्रथम गांव में प्रभात फेरी निकाली गई तत्पश्चात झंडा रोहण कर राष्ट्रगीत का गायन हुआ। उसके पश्चात विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों ने विभिन्न प्रकार के राष्ट्र गीतों एवं कहानी, कला से सभी को मंत्र मुग़्ध कर दिया। कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर ग्राम प्रधान ,समस्त स्टाफ से शिवप्रताप सिंह, पियूष कुमार अग्रवाल ,कल्पना यादव, निधि सक्सेना, प्रीति सिंह, शरद यादव, स्कूल के सभी बच्चे एवं हीरेश कुमार वर्मा उर्फ़ रिंकू ,एसएमसी अध्यक्ष एवं अन्य ग्राम वासी मौजूद रहे।