राज्य सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है:जगतार सिंह बाजवा

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक जगतार सिंह बाजवा ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा सम्मानित नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य गत दिनों पंचायत चुनाव के दौरान सरकार की शह पर आपके व आपके विधायकों के साथ जो अभद्रता की गई मैं इस कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं। उन्होंने कहा
आप बाजपुर विधानसभा का प्रतिनिधित्व 2012 से कर रहे हैं 2012 से 2022 तक आप कैबिनेट मंत्री के रूप में और 2022 से आप नेता प्रतिपक्ष के रूप में हैं।आज आपके साथ जो गुंडागर्दी हुई आपके विधायकों के साथ जो सलूक हुआ उससे आपको बेहद गुस्सा आया और आपने सरकार के खिलाफ पूरी ताकत से बयान बाजी की धरना प्रदर्शन किया और भी जो कुछ हो सकता है आपके द्वारा किया जा रहा है।लेकिन 2020 में आपके कैबिनेट मंत्री रहते हुए बाजपुर के 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि से हजारों परिवारों को बेदखल करने की कार्यवाही प्रारंभ की गई जिससे कई परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गए। 1970 में जो भूमिधरी अधिकार प्राप्त हुए थे उनको छीना गया लेकिन अफसोस कि आपके द्वारा इस विषय पर प्रमुखता से विरोध नहीं किया।यह तानाशाही लोकतांत्रिक अधिकारों की हत्या नहीं थी।उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य का खनन कारोबार एक माइनिंग कंपनी को सौंप दिया गया। उन्होंने कहा आपके द्वारा विपक्ष के रूप में मजबूत भूमिका नहीं निभाई गई सरकार लगातार लोकतंत्र की हत्या कर रही है और आप विपक्ष की भूमिका निभाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। इस मौके पर दर्शन गोयल,राजेंद्र बेदी,वेयन्त सिंह,खेम सिंह राणा,सुनील पाठक,दिनेश कुमार आदि मौजूद थे।