×

दुर्गा महोत्सब मे सुन्दरकांड व भाजनों को सुनकर सभी भक्त मंत्र मुग्ध हो गये

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंजफर्रुखाबाद श्री दुर्गा समिति लोकमन कायमगंज के तत्वावधान में आयोजित दुर्गा महोत्सव में सुंदरकांड पाठ के आयोजन में बालाजी के दीवाने परिवार के सदस्यों को विशेष आमंत्रित किया गया । जिसमें कि प्रातः काल के समय हवन पूजन के साथ देवी मां की आरती कराई गई । तत्पश्चात सायं 4:00 बजे से सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया। बालाजी के दीवाने परिवार से पीयूष अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, अनमोल अग्रवाल, मान्या अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल, नीरज अग्रवाल,सुनील अग्रवाल, संजीव गुप्ता, बिंदु अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल, वशिष्ठ अग्रवाल, इंदु गुप्ता, शिवेश शर्मा, राजीव गुप्ता, पूनम गुप्ता ने बाबा के वचनों को गाकर देवी मां को रिझाया संगीतमय सुंदरकांड एवं भजनों को सुनकर सभी भक्त मंत्र मुग़्ध हो गए । रावण दहन कमेटी से अंकुर भारद्वाज, अनिकेत भारद्वाज,उज्जवल गुप्ता, विशाल गुप्ता, सागर गुप्ता,भी सुंदरकांड में साथ रहेदुर्गा समिति लोकमान्य कमेटी के शिखर गुप्ता, रिशु गुप्ता, प्रिंस मिश्रा, रितिक गुप्ता,अनुभव गुप्ता,आर्यन गुप्ता, गोपाल अरोड़ा, व्योम गुप्ता, नीतिश गुप्ता, अंकुर गुप्ता,अमित गुप्ता, उमेश गुप्ता,अवधेश गुप्ता, राजीव गुप्ता,रवि गुप्ता व अन्य सभी लोगों ने बालाजी के दीवाने परिवार के सभी सदस्यों का माला पहनाकर स्वागत किया एवं सुंदरकांड की सफल आयोजन के पश्चात सभी का धन्यवाद किया । सुंदरकांड कार्यक्रम के पश्चात मथुरा से पधारे महाराज जी ने कथा कहकर सभी को मंत्र मुग़्ध किया तत्पश्चात आरती करके प्रसाद का वितरण हुआ।

Previous post

मार्ग दुर्घटना मे 5 घायल हालत गंभीर

Next post

शमशाबाद में प्रभु श्री राम एवं माता सीता का विवाह हो जाने के बाद श्रद्धालुओं ने अपने घरों पर पुष्प वर्षा एवं आरती उतार के स्वरूपों की विधि विधान के साथ पूजा

Post Comment

You May Have Missed