ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार की देर रात बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जयपुर से लखनऊ जा रही एक डीसीएम में अचानक आग लग गई। हादसा एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 171 पर मुंडला गांव के पास हुआ। डीसीएम में टाटा कंपनी के एक्सल लदे हुए थे। डीसीएम को जयपुर के शास्त्री नगर निवासी अमित कुमार शर्मा चला रहे थे। उनके साथ उनका भाई सुरेश शर्मा भी मौजूद था। बताया गया कि वाहन की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होने से आग भड़क गई। चालक और उसका भाई समय रहते वाहन से बाहर निकल आए, जिससे दोनों की जान बच गई। सूचना पर एक्सप्रेसवे के सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह और तालग्राम थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाने के लिए फायर सर्विस की तीन गाड़ियों को लगाया गया। काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी।
गाड़ी के मालिक बंटी शर्मा को घटना की जानकारी दे दी गई है। थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने बताया कि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की पुष्टि हुई है। मामले की जांच जारी है।