रिपोर्ट मुजीब खान

शाहजहांपुर : आगामी 13 सितंबर को जनपद में होने वाले लोक अदालत के प्रचार वाहन को आज सुबह जिला जज विष्णु कुमार शर्मा द्वारा न्यायालय परिसर से झंडी दिखाकर रवाना किया यह प्रचार वाहन शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोक अदालत का प्रचार करेगा ।
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार 13. सितम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु एक वाहन को शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार करने हेतु जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विष्णु कुमार शर्मा द्वारा प्रातः हरी झंडी दिखाकर कचहरी परिसर से रवाना किया गया।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओम प्रकाश मिश्र-तृतीय द्वारा बताया गया कि इस वाहन का मुख्य उद्देश्य यह है कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत प्रचार प्रसार अधिक से अधिक हो सके जिससे कि आम जन उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठा सके।
इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय नरेन्द्र कुमार तृतीय, अपर जिला जज सुदीप कुमार जायसवाल, आशीष सिंह, गरिमा सिंह, पंकज श्रीवास्तव, नरेन्द्र कुमार पाण्डेय व अन्य न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे। तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समस्त स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।