आज़मगढ़-

दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट, आज़मगढ़ द्वारा आगामी 26 सितंबर 2025 को अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज में भव्य रास डांडिया नाइट का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर गुजरात से विशेष रूप से बुलाए गए डीजे कलाकारों की धुन पर माता रानी के जयकारों के बीच डांडिया का रंगारंग कार्यक्रम होगा।
कार्यक्रम में सिर्फ डांडिया ही नहीं, बल्कि कई प्रतियोगिताएं भी रखी गई हैं, जिनमें शामिल हैं –
ग्रुप डांडिया प्रतियोगिता
ड्रेस प्रतियोगिता
कपल डांडिया प्रतियोगिता
आयोजकों ने बताया कि विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।
साथ ही आगामी नवरात्रि पर्व को ध्यान में रखते हुए ट्रस्ट ने 4 अक्टूबर 2025 को विशेष आयोजन रास डांडिया एवं सिंदूर खेला भी कराने की घोषणा की है।
इस कार्यक्रम के संबंध में दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष पूजा सिंह ने कहा कि –हमारा उद्देश्य है कि समाज में सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं को जीवंत रखा जाए। डांडिया और सिंदूर खेला जैसे कार्यक्रम समाज को जोड़ते हैं और महिलाओं को एक मंच पर लाकर उनकी सहभागिता को और मजबूत करते हैं।”इस तरह देखा जाए तो आज़मगढ़ में यह आयोजन धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक उत्सव और सामाजिक एकजुटता का बेहतरीन संगम बनने जा रहा है।