रिपोर्ट अनुज कुमार मिश्रा

उन्नाव /जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब नगर पालिका उन्नाव के टैक्स विभाग में कार्यरत पीतांबर नगर उन्नाव निवासी सतीश प्रजापति पुत्र स्वर्गीय स्वर्गीय राजाराम प्रजापति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक द्वारा छोड़ा गया सुसाइड नोट और मुख्यमंत्री के नाम लिखा गया लेटर अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, मृतक ने अपने पत्र में नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी संजय गौतम, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रवीण मिश्रा भानू, पूर्व में कार्यरत कर्मचारी राम समूझ और सुरेंद्र दत्त विश्वकर्मा को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही पत्र में चारों पर कार्यवाही की मांग भी की गई है।सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच पड़ताल शुरू कर दी।पुलिस का कहना है कि मामले की हर बारीकी से जांच की जाएगी और वायरल लेटर की सत्यता की भी पुष्टि की जाएगी।
स्थानीय लोगों में नगर पालिका की कार्यप्रणाली और अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है। वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस मामले में सुसाइड नोट और मुख्यमंत्री के नाम लिखे गए पत्र को मुख्य साक्ष्य मानते हुए तफ्तीश में जुटी है।