रिपोर्ट :मुजीब खान

शाहजहांपुर : गरीब असहाय परेशान लोगों के दुख को अपना मानकर उनको दूर करने के लिए प्रसिद्ध हो चुकी शहर शाहजहांपुर की सहयोग संस्था द्वारा शाहजहांपुर के बाढ़ प्रभावित लोगों का दुख नहीं देख पाई और उतर गई मैदान में संस्था टीम द्वारा भोजन तैयार किया गया और वितरण करने पहुंच गए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में ।
सहयोग संस्था की टीम बाढ़ से डूबे हुए गांव निजामपुर गोटिया में पहुंची और सभी ग्राम वासियों को भोजन कराया । सहयोग संस्था की मदद पाकर ग्राम वासियों ने सभी को धन्यवाद दिया और कहा कि जो भी बाढ़ पीड़ित है , उन्हें इस समय सहयोग की जरूरत है , ग्राम प्रधान महेश चंद गौतम ने कहा कि वैसे तो इस बार प्रशासन भी पूरी मेहनत कर रहा है, लेकिन इतने बड़े कार्य के लिए जन सहयोग की जरूरत है ,सहयोग संस्था की तरह ही जनपद की सभी समाजसेवी संस्थाओं को आगे आना चाहिए और इस समय बाढ़ पीड़ितों की मदद करनी चाहिए । पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य पूनम वर्मा ने कहा कि हम सभी ग्रामवासी सहयोग संस्था के आभारी हैं सहयोग संस्था हर समय अच्छे कार्यों में आगे रहती है । कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक अनिल गुप्ता प्रधान, शाहनवाज खा एडवोकेट , अध्यक्ष रजनी गुप्ता ,महासचिव विकास सक्सेना ,कोषाध्यक्ष महेंद्र दुबे , डॉ पुनीत मनीषी, सैयद अनवर , लुबना जिया,शालू यादव , हरजीत सिंह , राजवेंद्र सिंह राजा , स्तुति गुप्ता, सुमन गुप्ता , संगीता गुप्ता ,ममता यादव, शांति गुप्ता, कृष्णा , विमलेश कुमार गौतम ,आदि सभी उपस्थित रहे ।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *