रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना।

फर्रुखाबाद। जनपद के थाना शमसाबाद बाद ग्रस्त ग्रामीण क्षेत्रों में आज विश्व हिन्दू परिषद और दुर्गा वाहिनी द्वारा सामूहिक प्रयास से महीनों से बाढ़ की त्रासदी को झेल रहे गांवों में बाढ़ का असर कम होते ही बीमारियों का प्रभाव जो वृहद स्तर पर लोगो को प्रभावित करता है। विश्व हिन्दू परिषद और दुर्गा वाहिनी द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर दवा का वितरण कराया। दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजिका विधि सिंह ने बताया भविष्य में इस तरह के शिविर अधिक से अधिक क्षेत्रो में लगाए जायेंगे। ये जानकारी दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका विधि सिंह ने दी। इस अवसर पर मातृशक्ति की बहनें निर्मला राजपूत, कांति देवी राजपूत, खुशबू यादव, सुजाता सिंह, तृषा, संध्या, कामिनी पाठक, कंचन चौहान, अंशिका, ऊषा राठौर, वैष्णवी, सलोनी, राखी, रिया बाथम, सोनाक्षी बाथम, सोना बाथम, रुपा राठौर, स्वेता मिश्रा,सिध्दांत सिंह, अखिलेश मिश्रा, शिवकांत कटियार, अभिषेक शाक्य, अरविन्द मिश्रा, प्रभात मिश्रा आदि अन्य लोग मौजूद रहे।