×

विधानसभा में साढे चार करोड़ की लागत से सड़कों का निर्माण होंगे: यशवंत आर्य

विधानसभा में साढे चार करोड़ की लागत से सड़कों का निर्माण होंगे: यशवंत आर्य

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष एवं क्षेत्रीय लोकप्रिय विधायक यशपाल आर्य ने ग्राम सभा बाजा वाला एब सेमलपुरी-जगतपुर बाजा वाला मोटर मार्ग 5 किलो मीटर का निर्माण 4 करोड़ 36 लख रुपए की लागत से कराए कराया जाएगा। जिस पर ग्राम वासियों फूल मालाओं के साथ नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों द्वारा उनका धन्यवाद प्रकट किया।
वही नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने गांव बाजपुर में बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के लिए 50 हजार रुपये की घोषणा की।शिव मंदिर में सौंदर्य करण के लिए घोषणा की तथा पत्थर पुरी में मंदिर के सौंदर्य करण के लिए घोषणा की। ग्राम सभा ढाकिया कला,बाजा वाला जनसंपर्क किया जनता की समस्याओं को सुना और उनका तुरंत निस्तारण किया गया।
नेता प्रतिपक्ष व क्षेत्रीय विधायक यशपाल आर्य के कर कमलो द्वारा कुंडेश्वरी क्षेत्र के ग्राम सभा जुडका नंबर 2, ब्रह्मनगर, सेमलपुरी, पत्थर पुरी 46.64 लाख रुपए की धनराशि विकास कार्यों के शिलान्यास लोकार्पण किया। इस मौके पर डीके जोशी,राजपाल सिंह, मुक्त सिंह,जोग सिंह,गुरदयाल सिंह, बलवंत सिंह,राकेश लाखेड़ा,समर पाल सिंह,रजनीत सिंह,करतार सिंह,अभिषेक तिवारी आदि मौजूद थे।

Post Comment

You May Have Missed