रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर /

बागपत/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती शबिस्ता आकिल के मार्गदर्शन व जिला न्यायाधीश मनोज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस लोक अदालत में बड़ी संख्या में लंबित व प्री-लिटिगेशन मामलों का निस्तारण किया गया।
न्यायालयों में कुल 10,471 मामलों का निस्तारण कर 30,26,0874 रुपये की धनराशि दिलाई गई। वहीं प्री-लिटिगेशन से जुड़े 2,36,085 मामलों का निस्तारण कर पक्षकारों को राहत प्रदान की गई। प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय द्वारा 36 वादों का निस्तारण कर 5,60,400 रुपये का पुरस्कार दिया गया।
मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण की पीठ ने 15 प्रकरणों में 1,81,70,000 रुपये का मुआवजा दिलाया।
सिविल जज (सीनियर डिवीजन) विजय राज ने 4 मामलों का निस्तारण कर 2,500 रुपये का अवार्ड पारित किया।
एसीजेएम अरविंद कुमार सिंह ने 1 मामले में 1,500 रुपये का निस्तारण किया।
सिविल जज (जूनियर डिवीजन) अभिषेक राज ने 20 मामलों में 20,500 रुपये का निस्तारण किया। सिविल जज संजीव कुमार ने 13 मामलों में 1,28,000 रुपये का अवार्ड पारित किया।
इसके अतिरिक्त अन्य न्यायालयों में भी हजारों मामलों का निस्तारण कर पक्षकारों को करोड़ों रुपये का लाभ दिलाया गया। इस लोक अदालत में विभिन्न न्यायालयों द्वारा कुल 2430 वादों का निस्तारण कर 5,38,865 रुपये का अवार्ड दिलाया गया। वहीं प्री-लिटिगेशन संबंधी 36,88,462 मामलों में 1,97,31,600 रुपये की राशि वसूल की गई।
अंततः लोक अदालत से संबंधित 2,50,13,500 रुपये से अधिक की धनराशि का निस्तारण किया गया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती शबिस्ता आकिल ने बताया लोक अदालत आम जनता को त्वरित व सुलभ न्याय दिलाने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया से लोग लंबे समय तक चलने वाले मुकदमों से बचते हुए कम खर्च व समय में न्याय प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से जुड़े पदाधिकारियों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *