रिपोर्ट के के


फर्रुखाबाद-
फर्रुखाबाद नेकपुर नारायणपुर एचपी गैस एजेंसी के पास एक गोवंश की पूछ कट गई थी चोट में कीड़े लग जाने के कारण गोवंश बुरी तरह से बिलच रहा था स्थानीय लोगों ने गौ रक्षक जिला अध्यक्ष गोलू माथुर को सूचना दी गोलू माथुर ने पशु चिकित्सा अधिकारी को सूचना दी लेकिन कोई भी डॉक्टर 2 घंटे तक इलाज करने के लिए नहीं पहुंचा फिर गोलू माथुर ने मंडल मीडिया प्रभारी राहुल राठौर को सूचना दी राहुल राठौर ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को अवगत कराते हुए कहा कि 20 मिनट में घायल पशु का इलाज हो जाना चाहिए जिसके बाद बढ़पुर के डॉ मनोज शर्मा 10 मिनट में पहुंचकर पशु के इलाज कर दिया। डॉ मनोज शर्मा द्वारा राहुल राठौर को बताया कि कल भी गाय का इलाज करने के लिए आएंगे।