रिपोर्ट एस पी कुशवाहा
देवरिया,

17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सबसे बड़े अभियान “स्वस्थ नारी सशक्त नारी” अभियान के शुभारम्भ के अवसर पर बुधवार को जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ केंद्रों और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम से वर्चुवल जुड़कर स्थानीय जन प्रतिनिधि की उपस्थिति में इन शिविरों के माध्यम से महिलाओं, बच्चों और परिवारों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच और उपचार की सुविधाएं सुनिश्चित की गई। प्राथमिक स्वास्थ केंद्र महेन में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान ने फीता काटकर स्वास्थ शिविर का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम के अवसर पर केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान ने कहा कि माताओं-बहनों और बेटियों का स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है। सभी सुविधाएं निशुल्क हैं, इसलिए स्वास्थ्य शिविरों में जांच जरूर कराएं। उन्होंने कहा कि देश को विकसित बनाने में नारी, युवा शक्ति, किसान प्रमुख स्तम्भ हैं। उन्होंने नारी शक्ति को राष्ट्र प्रगति का मुख्य आधार बताया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य शिविरों में रक्त, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, ओरल कैंसर, स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, एनीमिया और टीबी की निशुल्क जांच होगी। उन्होंने कहा कि यह अभियान गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व देखभाल, बच्चों के टीकाकरण और जागरूकता पर केंद्रित है। रक्तदान शिविर में युवाओं को प्रोत्साहित किया जाएगा।
जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने कहा कि यह 15 दिन का पखवाड़ा न केवल जांच, बल्कि निशुल्क उपचार का माध्यम बनेगा। चिकित्सा विशेषज्ञों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आरोग्य मंदिरों, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और मेडिकल कॉलेजों को जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि जब नीयत साफ और नीति स्पष्ट हो, तो परिणाम जल्दी मिलते हैं। यह अभियान मातृ-शिशु स्वास्थ्य और नारी शक्ति को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। उन्होंने कहा कि टीबी उन्मूलन और रक्तदान जैसे कार्य समाज में जनजागरूकता और सेवा भाव को मजबूत करते हैं।
सीडीओ प्रत्युष पाण्डेय ने कहा कि इस अभियान के तहत जनपदों में व्यापक स्वास्थ्य शिविरों की शुरुआत भी हुई, जिसमें महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
कार्यक्रम में सीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता, एसडीएम विपिन, डीपीओ , डिप्टी सीएमओ डॉ अश्वनी पाण्डेय, नीरज शाही, डीसीपीएम राजेश गुप्ता, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ मूलचंद, बीसीपीएम अजीत शर्मा, सुनील पासवान,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि निखिल सिंह, राजेश मिश्रा, संजय सिंह, नरेन्द्र मिश्र , अंगद तिवारी, जितेन्द्र तिवारी, रामजोखन निषाद, अखण्ड प्रताप सिंह,अभय यादव, संदीप सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे और इनका विशेष सहयोग रहा।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *