रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
जीएसटी अधिकारियों ने व्यापारियों को सेकेंड जेनेरेशन जीएसटी सुधारों की जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि रेट रेशनलाइजेशन से रोजमर्रा के जरूरी सामान सस्ते हुए हैं। साथ ही व्यापारियों से अपील की कि वे हर बिक्री पर बिल जारी करें ताकि कर दरों में कमी का लाभ अंतिम उपभोक्ता तक पहुंच सके।
रविवार को नगर में आयोजित बैठक में जीएसटी डिप्टी कमिश्नर हिम्मत सिंह एवं सहायक आयुक्त मनोज कुमार मिश्र ने व्यापारिक प्रतिनिधियों व व्यापारियों को सेकेंड जेनेरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स के फायदे गिनाए। अधिकारियों ने कहा कि रोजमर्रा के इस्तेमाल की वस्तुएं जैसे दवाइयां, तेल, साबुन, कृषि यंत्र, सीमेंट और मोटर व्हीकल पर कर दरों में कमी की गई है। इससे उपभोक्ताओं को सीधे तौर पर राहत मिलेगी और बाजार में कीमतें घटेंगी।
बैठक में व्यापारियों से शत प्रतिशत बिक्री पर बिल जारी करने और कर दरों में कमी का लाभ अंतिम उपभोक्ता तक पहुंचाने की अपील की गई। अधिकारियों ने कहा कि जीएसटी सुधारों का उद्देश्य व्यापार को पारदर्शी और उपभोक्ताओं के अनुकूल बनाना है। इस मौके पर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष मनोज कौशल, टोबैको ट्रेड एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मनोज गंगवार, व्यापारी पीयूष गंगवार, धीरज अग्रवाल समेत अन्य व्यापारी मौजूद रहे।