फार्मरों में फैक्ट्री को बंद करने को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

रिपोर्टर:आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: ग्राम विक्रमपुर मे संचालित आर्यव इकोटेक फैक्ट्री से निकलने वाले प्रदूषण एवं उसकी जहरीली दुर्गंध स्मेल से बीमारियां उत्पन्न हो रही है।जिसको लेकर ग्राम विक्रमपुर के आक्रोशित फार्मरों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संबोधित ज्ञापन एसडीम डॉ अमृता शर्मा के माध्यम से भेज कर फैक्ट्री को बंद करने की मांग की।एक सप्ताह के अंदर इस जहरीली फैक्ट्री को बंद नहीं किया गया तो फार्मर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।ग्राम विक्रमपुर मे आर्यव इकोटेक फैक्ट्री संचालित है।जिसमे रात्रि के समय के काम किया जाता है।दिन में इस फैक्ट्री को बंद रखा जाता है।रात्रि के समय वाहनो के पुराने फटे टायरों को गला-सड़ा कर उनका तेल निकालने का कार्य किया जाता है।
किस केमिकल का उपयोग करते हैं कि जब वह रात्रि के समय मे चालू अवस्था में की जाती है तो तुरन्त अत्यधिक जहरीली दुर्गन्ध तेज गति से आसपास के क्षेत्र में फेल जाती है खाना खाना तो दूर की बात सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है।
सांस लेने पर ऐसा लगता है कि शरीर से अब जान गई, अब जान गई। इस फैक्ट्री से निकलने वाली जहरीले दुर्गंध इस मेल से 10 लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं छोटे-छोटे बच्चे भी इसका शिकार हो रहे हैं। इस फैक्ट्री को प्रशासन प्रदूषण विभाग से निष्पक्ष जांच कराकर तुरंत बंद किया जाए। फार्मरों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि प्रशासन ने जहरीली दुर्गंध फैक्ट्री को बंद नहीं किया तो फार्मर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता सतनाम सिंह बल, गुरकीरत सिंह,हंदीप सिंह,गुरनाम सिंह,लवरूप सिंह,गुरदेव सिंह, बलविंदर कौर,हरपाल सिंह,मेजर सिंह,सुखचैन सिंह आदि थे।