देवरिया-


देवरिया जनपद के तहसील क्षेत्र सलेमपुर मे आज दिनांक 27 सितंबर को संत रविदास समाज कल्याण संस्थान सलेमपुर देवरिया एवं स्थानीय आजाद नर्सिंग होम एण्ड आई केयर सेन्टर के चिकित्सको की टीम द्वारा अहिरौली लाला स्थित बालिका इण्टर कालेज के प्रांगण मे स्कूल प्रबंधन के सौजन्य से नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ। जाँच दिनांक 27 सितंबर को प्रातः दस बजे से शुरू की गई और सभी कक्षा के बच्चों का क्रमवार जाॅच सम्पन्न की गयी । छात्राओ के अभिभावकों को आवश्यक जानकारी और सलाह भी दी गयी ।
आजाद नर्सिंग होम के डा रवि यादव की टीम मे सहायक पवन कुमार, सौरभ कुमार , एवं ब्यवस्थापक झुल्लन पाण्डेय उपस्थित थे । इस शिविर में स्कूल के छात्राओ के अतिरिक्त कुछ अभिभावक गण , शिक्षक गण , स्कूल के कर्मचारी सहित कुल 354 लोगो की आंखो की जाँच किया गया और परामर्श दिया गया ।इस शिविर की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य सुनील सिन्हा ने किया ।इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओ सहित सभी विद्यार्थी एवं कुछ अभिभावक भी उपस्थित रहे ।अन्त मे संस्था के ब्यवस्थापक डा अवधेश कुमार गौतम ने सभी आगन्तुको का आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि संत रविदास समाज कल्याण संस्थान जनसेवा के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य मे ऐसे आयोजन और भी होते रहेगें ।उन्होने समस्त उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया ।शिविर के आयोजक सुनील सिन्हा ने आजाद नर्सिंग होम सलेमपुर की टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नर्सिंग होम एवं संस्था ने हमारे अनुरोध को स्वीकार कर इतना सफल आयोजन सम्पन्न कराकर हमे और समस्त विद्यार्थियों को अभिभूत कर दिया है । शिविर मे मुख्य रूप से जिगनी बाग, कस्बा सलेमपुर, कौडिया जयराम, मालीपुर, निजामुद्दीन ,गोपालपुर इत्यादि गांवों के लोगों की भी जाॅच की गयी एवं परामर्श दिया गया ।शिविर मे ग्राम प्रधान श्री राग्वेश , देहाड़ी प्रसाद, रूद्र प्रताप ,ममता , रूबी , मुन्नी ,सुशीला ,पूनम , गुड्डी इत्यादि गणमान्य लोग एवं शिक्षक/ शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।अन्त मे आजाद नर्सिंग होम के ब्यवस्थापक झुल्लन पाण्डेय ने समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं ,विद्यार्थियों , कर्मचारियों एवं उपस्थित अभिभावकों का हार्दिक आभार संत रविदास समाज कल्याण संस्थान और आजाद नर्सिंग होम की तरफ से किया ।