रिपोर्टर: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर 29 सितम्बर- बरेली स्थित अपने निजी आवास पर झारखंड राज्यपाल संतोष गंगवार ने बाजपुर निवासी डॉ. संदीप कुमार पांडेय की पुस्तक “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस : उपयोगिता व चुनौतियां”का विमोचन किया। उन्होने डॉ. पांडेय के लेखन व शोध के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए बधाई दी व कहा कि डॉ. पांडेय की यह पुस्तक निश्चित रूप से वर्तमान युवा पीढ़ी व सामान्य जनमानस के मार्गदर्शन के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। बता दें कि इसके पूर्व भी डॉ.पांडेय की कई पुस्तके विभिन्न पाठ्यक्रम आधारित व शोध आलेख प्रकाशित हो चुके हैं, साथ ही वह कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सम्मान भी प्राप्त कर चुके हैं। वर्तमान में डा. पांडेय एस.आई.आई. कॉलेज रोशनपुर में कार्यरत हैं।